आगरालीक्स… आगरा आए सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में लापरवाही बरती गई, एसपी ट्रैफिक, सीओ सहित चार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अच्छा काम करने पर पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए।
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा के दौरे पर थे। इसके लिए कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मीडिया को एसएसपी दिनेश चंद दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के बाद इस बात की समीक्षा हुई कि कहां, क्या कमी रह गई थी। मुख्यमंत्री का काफिला जिस समय कमिश्नरी से सर्किट हाउस के लिए गुजरा फूल सैयद चौराहे पर अव्यवस्था थी। ट्रैफिक समय पर नहीं रोका गया था। पुलिस फोर्स अधिक था इसलिए रस्सा डालकर ट्रैफिक को आगे नहीं आने दिया गया। चौराहे पर सीओ मांट संजय सिंह और इंस्पेक्टर फतेहपुरसीकरी प्रदीप कुमार की ड्यूटी थी। एसपी ट्रैफिक पूरी ट्रैफिक व्यवस्था के प्रभारी हैं। इसलिए उन्हें भी जिम्मेदार माना गया।
एसपी ट्रैफिक और इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस
एसपी ट्रैफिक एसपी सिंह और इंस्पेक्टर सीकरी प्रदीप कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सीओ मांट की लापरवाही के लिए डीआईजी को लिखा गया है। वह अपने स्तर से इस मामले में कार्रवाई करेंगे। मुख्यमंत्री उखर्रा की मलिन बस्ती में गए थे। वहां सुरक्षा की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर सदर चंद्रप्रकाश पांडेय की थी। भीड़ में से कुछ लोग सुरक्षा घेरा तोड़कर आगे तक आ गए थे। मतलब सुरक्षा घेरा सख्त नहीं था। इसलिए इंस्पेक्टर सदर को नोटिस जारी किया गया है। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कार्रवाई भी की जा सकती है। यह महज चेतावनी नहीं है। सीएम के दौरे का मामला है।
छह को प्रशस्ति पत्र दिया
आगरा। एसपी सिटी अनुपम सिंह, एसपी पूर्वी रमेश चंद, एसपी पश्चिम मंशा राम गौतम, एएसपी श्लोक कुमार, एएसपी अपर्णा गुप्ता को प्रशस्ति पत्र दिया गया है। गांव नगरिया में सुरक्षा और पुलिस के इंतजाम बहुत बेहतर थे। ताज कॉरीडोर पर भी पुलिस ने बेहतरीन व्यवस्था रही।
Leave a comment