आगरालीक्स…महिला को अपनी चुप्पी तोड़कर अपनी परेशानी का हल निकालना चाहिए, तभी एक सक्षम परिवार संभव है. आगरा में मिशन शक्ति कार्यक्रम
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के गृहविज्ञान संस्थान में मिशन शक्ति फेस-3 के अंतर्गत एक परामर्श सत्र का आयोजन शुक्रवार को किया गया, जिसका शीर्षक था “आओ साझा करें- चुप्पी तोड़ें”. इस कार्यक्रम की शुरुआत महिला अध्ययन केंद्र की प्रभारी तथा गृहविज्ञान संस्थान की निर्देशिका प्रोफेसर अचला गक्खङ ने स्वागत भाषण में कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए की. इस कार्यक्रम के अंतर्गत मनोवैज्ञानिक परमशदाता उपस्थित रहे। डाॅ अमीता निगम, डाॅ रचना सिंह , डाॅ पूनम चांद, डाॅ वंदना पाटनकर, डाॅ प्रियंका मसीह, डाॅ प्रीति मसीह, डाॅ अंशु चौहान ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में तनाव को हम कैसे अपने जीवन से दूर कर सकते हैं यह बताया. महिला को अपनी चुप्पी तोड़कर किस तरह अपनी परेशानी का हल निकालना चाहिए एवं परेशानी बांटनी चहिए तभी एक सक्षम परिवार तथा समाज संभव है. कार्यक्रम का संचालन डाॅ सलीम जावेद ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ अर्चना सिंह ने किया.