Mixed effect in the stock market today, slight rise in gold, silver soft # agranews
नईदिल्लीलीक्स… शेयर बाजार में आज मिला-जुला असर है। सोने में मामूली बढ़ोतरी हुई है, जबकि चांदी में नरम रुख बरकरार है।
शेयर बाजार की आज शुरुआत अच्छी रही। सेंसेक्स 200 अंक की बढ़त के साथ खुला लेकिन जल्द ही मिला-जुला रुख शुरू हो गया। शेयर बाजार में सेंसेक्स 58,831. 41 अंक पर खुला लेकिन मुनाफावसूली शुरू होते ही उतार-चढ़ाव आ गया और सेंसेक्स 59,449. 49 अंकर पर आ गया। इसके बाद से उतार-चढ़ाव बना हुआ है।
वायदा बाजार में कई दिलों ने के बाद आज सोने की कीमतों में तेजी आई। दोपहर तक सोना 48,075 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया, जबकि कई दिन से 48 हजार से नीचे चल रहा था। वहीं चांदी 61,408 रुपये प्रति किलो के भाव पर बनी हुई थी।
ज्वैलरी के रेट
फाइन गोल्ड (999) 4797 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 4682 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4269 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 3885 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3094 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी चार्ज अतिरिक्त रहेगा।