वेस्ट मिडिलैंड आॅपफ इंग्लैंड के कंट्री टाउन वर्सेंस्टाइयर (Worcestershire) की 25 वर्षीय मॉडल इस्करा लॉरेंस ने वूमेन के प्लस साइज को प्रमोट करने के लिए पिंक कलर की बिकनी और टाइगर स्ट्रिप के साथ बम सेल्फी शेयर की हैं।
मॉडल ने उन खूबसूरत महिलाओं के लिए उदाहरण पेश किया है जो जीरो साइज न होने से परेशान हैं और वर्क आउट कर रही हैं। उन्होंने बम सेल्फी से यह दिखाने की कोशिश की है कि खूबसूरती के लिए जीरो साइज जरूरी नहीं है, प्लस साइज की महिलाएं भी सेक्सी होती हैं।
Leave a comment