सिक्स लेन के लिए हाईवे पर काम की धीमी रफ्तार और यातायात अव्यवस्था से घंटों लगने वाले जाम की शिकायतों पर शनिवार को केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया सुल्तानगंज की पुलिया पर पहुंचे, उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ), रिलायंस और एल एंड टी के अधिकारियों को बुला लिया। वे कुछ बोलते इससे पहले ही उनके दोस्त और साथ रहने वाले मित्र ने अधिकारियों को हडकाना शुरू कर दिया। इस पर केंद्रीय मंत्री उखड गए, उन्होंने अपने मित्र से कहा कि आप ही बात कर लीजिए, मुझे क्यों बुलाया था, मैं चला जाता हूं। यह सुन वे सन्न रह गए।
यहां से भगा दूंगा
केंद्रीय मंत्री ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि काम बहुत धीमी गति से हो रहा है, चार मजदूर काम करते हैं, इससे तो काम पूरा होने में लंबा समय लग जाएगा। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था के लिए वॉलेंटियर लगाइए और काम तेज गति से होना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो यहां से जाना पडेगा।
Leave a comment