Molestation in ADA Office, 8 members committee formed#agranews
आगरालीक्स…(6 July 2021 Agra News) आगरा में महिला कर्मचारी ने अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप. हाथ पकड़कर किस करने की कोशिश. जांच को टीम गठित. आरोपी अधिकारी ने कहा
मंगलवार दोपहर को हंगामा
आगरा विकास प्राधिकरण कार्यालय में मंगलवार दोपहर को उस समय हंगामा हो गया जब एक महिला कर्मचारी ने यहां के एक बड़े अधिकारी पर शोषण करने का आरोप लगा दिया. अधिकारी के कमरे में करीब करीब 35 मिनट तक हंगामा चलता रहा. इस पर एडीए सचिव व विशेष कार्यधिकारी गरिमा सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए. महिला कर्मचारी ने इस संबंध में अधिकारी के खिलाफ एडीए उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र से शिकायत की है. वहीं मुकदमा दर्ज करने की भी बात कही गई है. इस मामले को लेकर आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.
ये है मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शास्त्रीपुरम में रहने वाली एक युवती को 5 साल पहले एडीएम में मृतक आश्रित पद पर नौकरी मिली थी. युवती लंबे समय तक प्रधान कार्यलय में तैनात रही. बीते दो माह पहले ही उसका लेखा विभाग में ट्रांसफर हुआ है. महिला कर्मचारी के आफिस के सामने ही वित्त विभाग के एक बड़े अधिकारी का कार्यालय है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार दोपहर को युवती किसी काम से अफसर के चेंबर में पहुंची. आरोप है कि यहां पहुंचते ही अफसर ने उसका हाथ पकड़ लिया और अपनी तरफ खींचने का प्रयास किया. आरोप है कि अधिकारी ने उसे किस करने की कोशिश की. यह देखकर युवती बुरी तरह से डर गई. उसने इसकी जानकारी अपनी मां व बहन को दी.
परिजनों के पहुंचने पर हुआ हंगामा
दोपहर करीब दो बजे युवती के मां व भाई एडीए पहुंच गए. यहां उन्होंने अधिकारी के कार्यालय में जमकर हंगामा काटा और अधिकारी को खूब सुनाई. मां व भाई ने दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. अफसर के कार्यालय में कर्मचारियों की भीड़ लग गई. करीब 35 मिनट तक हंगामा चलता रहा. सूचना पर एडीए सचिव राजेंद्र प्रसाद व विशेष कार्याधिकारी गरिमा सिंह सहित अन्य अफसर व कर्मचारी भी वहां पहुंच गए. वे युवती के परिजनों को अपने कक्ष में ले गए लेकिन यहां भी कोई निर्णय नहीं हो सका. आरोपी अधिकारी की शिकायत एडीए उपाध्यक्ष से की गई है. परिजनों द्वारा मुकदमा दर्ज कराने की भी बात कही गई है. इस संबंध में एडीए सचिव राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच के बाद ही मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगा.