आगरालीक्स...टीम इंडिया ने खुशियों के पल परिवार के साथ कैसे जिये। क्या बोलें, देखें तस्वीरें, जो रोमांच से भर देंगी।
रितिका ने रोहित के गाल छुए फिर लगी गले

टीम इंडिया के विश्वकप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा डग आउट में पहुंचे तो पत्नी रितिका सजदेह ने उनके दोनों गालों को अपने हाथों से छुआ और फिर वह गले से लगकर रोने लगीं। रितिका तो मैच के जीतने क समय से लगातार
विराट ने मोबाइल से दिखाया मेडल, अकाय को जीभ

विराट कोहली विश्वकप में टीम इंडिया की जीत की आंखें आंसुओं से भरी थीं, इस विश्वकप में उनके साथ अनुष्का और बच्चे भी नहीं थे। जीत के जश्न में से कुछ लम्हे चुराकर उन्होंने मोबाइल फोन से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ साझा किया।
सूर्य कुमार पत्नी से गले मिलकर जोर-जोर से रोये

सूर्य कुमार यादव ने कहा कि उन्होंने मिलर का जो कैच पकड़ा था, उसका महत्व उन्हें उस समय पता नहीं चला, बाद में जब इसका अहसास हुआ तो वह पत्नी देविशा शेट्टी के साथ गले मिलकर जोर-जोर से रोये।
बुमराह ने संजना गणेश को गले लगाया

जसप्रीत बुमराह ने जीत के बाद आंसू तो बहुत कम आए लेकिन उनकी पत्नी जो आईसीसी की ओर से मैच को कवर कर रही थी, उन्होंने बुमराह का इंटरव्यू लिया, इसके तुरंत बाद बुमराह ने उन्हें बांहों में भर लिया, उस समय वह सिर्फ पत्नी नजर आईं।