Momos Festival at Berco’s, Agra #agra
आगरालीक्स.. आगरा में आप स्वादिष्ट लजीज मोमोज का आनंद लेना चाहते हैं, वह भी एक नहीं 25 तरह के मोमोज, तो आज ही Berco’s, Agra, एमडी जैन इंटर कालेज के सामने , संजय प्लेस में मोमोज फेस्टिवल का आनंद ले सकते हैं।
Berco’s, Agra, संजय प्लेस में मोमोज फेस्टिवल चल रहा है, यहां एक नहीं 25 तरह के मोमोज उपलब्ध हैं, स्वादिष्ट और लजीज मोमोज का आनंद लेने के लिए युवाओं की भीड लग रही है। चटनी के साथ मोमोज का युवा आनंद ले रहे हैं।
हर शनिवार लाइव परर्फोमेंस
बरकोज आगरा में हर शनिवार को लाइव परर्फोमेंस हो रही हैं, वीकएंड पर युवक युवती मस्ती कर रहे हैं, लाइव परर्फोमेंस के बीच मोमोज का आनंद ले रहे हैं।