Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Monday became Rainy Day: Unseasonal rain brings down the temperature by 10 degrees…know the forecast here…#agranews
आगरालीक्स…(18 October 2021 Agra News) मंडे बना रैनी डे. बेमौसम बारिश से तापमान 10 डिग्री तक लुढ़का. एक दिन में ही लगने लगी ठंड…लेकिन अभी गर्मी गई नहीं है….पिक्चर अभी बाकी है..तापमान देखें
बारिश से लुढ़का तापमान
आगरा में रविवार सुबह नौ बजे से रुक रुक कर बारिश हो रही है. रविवार देर रात को तेज बारिश के बाद सोमवार सुबह से तेज बारिश शुरू हो गई. दोपहर में लगातार बारिश होने से जलभराव हो गया है. बाजार से लेकर कॉलोनी और घरों में गंदा पानी भरने लगा है, शाम पांच बजे तक बारिश बंद नहीं हुई है. बारिश से लोग जगह जगह फंस गए हैं. प्रमुख मार्गों पर बारिश के बाद जाम लग गया है. वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है. इसका असर तापमान पर भी रहा. आगरा में बारिश के कारण सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री तक नीचे लुढ़क गया जो कि 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान अभी सामान्य से अधिक बना हुआ है, जो कि 4 डिग्री अधिक 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
ठंड लगने लगी
रविवार सुबह 8.30 बजे से सोमवार सुबह 8.30 बजे तक 44 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. सोमवार शाम साढ़े सात बजे तक बारिश जारी रही. अक्टूबर महीने में कई सालों से इतनी बारिश नहीं हुई है. लगातार बारिश होने से दिन में ठंड लगने लगी है. बारिश बंद नहीं हो रही है, घर से बाहर निकले लोग बारिश में भीगने के बाद ठंड से कांप रहे हैं. बारिश की बूंदें शरीर को ठंडक दे रही हैं. बारिश बंद नहीं हो रही है. बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है.
बारिश का 24 घंटे का अलर्ट
आगरा में अभी बारिश बंद नहीं होगी। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार मंगलवार को भी बारिश होगी. लगातार बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी, सुबह और रात का तापमान गिर जाएगा और सर्दी का अहसास होगा.
ठंड आई नहीं और गर्मी गई नहीं अभी
बेमौसम बारिश के कारण भले ही लोगों को ठंड का अहसास हो गया हो लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान तो कुछ और ही कह रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी ठंड आई ही नहीं है, लोगों को अभी भी दिन में गर्मी सताएगी. पूर्वानुमान है कि बुधवार से एक बार फिर से मौसम साफ हो जाएगा और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेलिसयस तक पहुंच जाएगा. ऐसे में मौसम विभाग की पिक्चर अभी बाकी है.