Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Monkey take away Rs 1.50 Lakh gold necklace in Chaubeji Ka Phatak Jewellery Market in Agra #agranews
आगरालीक्स.. (Agra News 27th June) आगरा के सर्राफा बाजार में डेढ लाख कीमत का सोने का हार लेकर बंदर भागा, बंदर की तलाश में सर्राफा कारोबारी जुट गए। करीब एक घंटे बाद बंदर ने केला और फ्रूटी लेने के बाद बैग गिराया, बैग में डेढ लाख का सोने का हार था।
आगरा के चौबी जी का फाटक में सर्राफा बाजार है। यहां शुक्रवार शाम को एक महिला ज्वैलरी खरीदने के लिए पहुंची। उन्हें सोने का हार पसंद आ गया, हार की कीमत डेढ लाख रुपये थे। सर्राफा कारोबारी ने उन्हें एक बैग में हार रखकर दे दिया। वे हार को लेकर दुकान से बाहर निकलीं।
हार का बैग लेकर भाग गया बंदर
महिला डेढ लाख का हार बैग में रखकर दुकान के बाहर निकली। इसी बीच एक बंदर आ गया और हार का बैग लेकर भाग गया। महिला चीखने चिल्लाने लगी, चौबेजी का फाटक के कारोबारी और राहगीर आ गए। बंदर के पेड पर बैठा हुआ था, उससे बैग लेने के प्रयास किए गए तो बंदर दुकानों की छत पर भाग गया।
बंदर को केला, फ्रूटी का लालच दिया लेकिन बैग नहीं छोडा
बंदर से बैग लेने के लिए केला, फ्रूटी का लालच दिया लेकिन बंदर ने बैग नहीं छोडा। लोगों को डर था कि कहीं बंदर बैग न फाड दे, इससे सोने का गिर सकता है, इसके बाद मिलना मुश्किल होगा। लोग करीब एक घंटे तक प्रयास करते रहे।
एक घंटे बाद बंदर ने छोडा हार
चौबेजी का फाटक के कारोबारी, स्थानीय लोग और जिस महिला का हार था वे बंदर के आगे पीछे दौड लगाते रहे। करीब एक घंटे बाद बंदर ने केला खाने का प्रयास किया और बैग छूट कर नीचे गिर गया। बैग में हार रखा हुआ था, इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।