आगरालीक्स…बंदरों ने 250 पिल्लों को मार डाला, क्योंकि कुत्तों ने एक बंदर की ली थी जान..बंदर और कुत्तों में गैंगवार का एक अजीब मामला…लोग बोले—युद्ध की तैयारी
महाराष्ट्र में अजीब मामला
अभी तक आपने गैंगवार के बारे में कई जगह पढ़ा तो होगा लेकिन गैंगवार लोगों के बीच ही हुआ होगा लेकिन कभी आपने ऐसा सोचा है कि कुत्तों और बंदरों के बीच भी गैंगवार हो सकता है. गैंगवार ऐसा भी कि खून का बदला खून. जी हां सोशल मीडिया पर इस समय कुत्तों और बंदरों के बीच गैंगवार ट्रेंड कर रहा है. मामला महाराष्ट्र के बीड़ जिले से जुड़ा हुआ है. यहां के गांव माजलगांव में लोग इस समय दहशत में है और दहशत का कारण है कुत्तों और बंदरों के बीच चल रहा गैंगवार.
कुत्तों और बंदरों में खून का बदला खून
मीडिया रिपोर्ट और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग हो रहे इस गैंगवार के अनुसार बताया जाता है कि कुछ समय पहले कुत्तों ने बंदर के एक बच्चे को पकड़कर मार डाला. इससे बंदरों का समूह नाराज हो गया और उसने कुत्तों को मारना शुरू कर दिया है. चिंता की बात ये है कि बंदरों का ये समूह अब तक 250 कुत्तों की जान ले चुका है. इससे कुत्ते भी नाराज हो गए और वो भी आक्रामक हो गए हैं. बताया जाता है कि नाराज बंदरों का समूह कुत्तों के बच्चों को चुपचाप उठा कर ले जाते हैं और उसे छत या पेड़ से नीचे फेंक देते हैं. अभी तक 250 कुत्तों के मरने की खबर है और गांव में हर दिन कुत्तों के मरने की खबर आ रही है.
दहशत में ग्रामीण
कुत्तों और बंदरों के बीच चल रहे इस गैंगवार से ग्रामीण दहशत में हैं. बच्चों और महिलाओं ने घर के बाहर निकलना बंद कर दिया है. हर दिन कुत्तों के मरने की खबर आ रही है. इससे कुत्ते भी आक्रामक हो गए हैं और वो भी दिनभर दौड़ते और भागते रहते हैं और बंदरों से बदला लेने की कोशिश करते रहते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यहां बंदरों की संख्या इतनी अधिक है कि दहशत के कारण बाहर तक नहीं निकल पा रहे.
दो बंदर पकड़े
इधर इस मामले के सामने आने के बाद महाराष्ट्र का फॉरेस्ट विभाग भी सक्रिय हो गया है. टीम ने दो बंदरों को पकड़ा है. वन्य जीव विभाग का कहना है कि इन्हें पास के किसी जंगल में छोड़ दिया जाएगा. वन्य जीव अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिली थी कि दो बंदर पिल्लों को अपना निशाना बना रहे हैं. दोनों बंदरों को पकड़कर पिंजड़े में कैद किया गया है.