आगरालीक्स…इस बार सामान्य रहेगा मानसून. जून में कम होगी बारिश. जानिए केरल में किस तारीख को दस्तक दे रहा है मानसून
मौसम विभाग ने मानसून को लेकर अपना अपडेट दिया है. विभाग के अनुसार अल नीनो प्रभाव के बावजूद इस साल मानसून सामान्य रहेगा. चार जून को मानसून केरल में दस्तक दे देगा और देश में जून से लेकर सितंबर तक मानसून का मौसम रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार इस साल 96 प्रतिशत तक बरसात होने की संभावना है. हालांकि जून में सामान्य से कम ही बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार यह लगातार पांचवां साल है जब भारत में मानसून सामान्य रहेगा.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जून में देश के अधिकतर स्थानों पर सामान्य से कम बारिश हो सकती है. इससे पहले आशंका जताई जा रही थी कि आगामी दक्षिण पश्चिमी मानसून सीजन में बारिश औसत से कम होने की आंशका है लेकिन अब मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि मानसून सामान्य रहेगा और अल नीनो का इस पर खास प्रभाव नहीं पड़ेगा.