Agra News: Fellow employee fired woman for not having physical relationship, case filed…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कंपनी कर्मचारी ने महिला से कहा—नौकरी में रहना है तो रात बिताओ…शर्त नहीं मानी तो नौकरी से निकलवा दिया. अब मामला दर्ज
आगरा में एक कंपनी कर्मचारी ने महिला साथी को नौकरी पर रखने के लिए रात साथ गुजारकर अवैध संबंध बनाने की शर्त रखी. जब महिला ने यह शर्त नहीं मानी तो आरोपी ने उसे नौकरी निकवा दिया. महिला ने आरोपी की शिकायत थाना हरीपर्वत पुलिस में की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपों की जांच की जा रही है.

ये है मामला
आगरा के थाना हरीपर्वत में एक महिला ने अपने सहकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. महिला सदर की रहने वाली है और हरीपर्वत थाना क्षेत्र स्थित एक स्टील कंपनी में ट्रांसलेटर की नौकरी करती थी. पीड़िता ने बताया कि कंपनी में भूरा नामक एक कर्मचारी केयरटेकर है और वह कई सालों से इस कंपनी में काम कर रहा है. महिला ने आरोप लगाया कि भूरा उस पर बुरी नजर रखता था और उसे गलत तरह से छूने की कोशिश करता था. जब उसने इसका विरोध किया तो भूरा ने मालिक से उसके बारे में गलत बातें कहकर उसे नौकरी से निकलवा दिया.
महिला ने मालिक से भी भूरा की शिकायत की और नौकरी से न निकालने की गुहार लगाई लेकिन उन्होंने नहीं सुना. आरोप है कि इसके बाद भूरा ने महिला पर नौकरी बरकरार रखने के लिए एक रात बिताने की शर्त रखी. महिला ने यह शर्त नहीं मानी तो उसने मालिक से गलत शिकायत कर उसे नौकरी से निकलवा दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.