आगरालीक्स .(Agra News 7th October)..आगरा में इलाज के दौरान घायल सिपाही की मौत, पुलिस जीप के ट्रक से टकराने से हुए हादसे में पांच पुलिस कर्मियों की हुई मौत।

अलीगढ़ के थाने इगलास से पुलिस टीम दबिश देने के लिए मंगलवार रात को मुरैना के लिए रवाना हुई थी, मुरैना में पुलिस की जीप ट्रक में जा घुसी, हादसे में सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार (32) पुत्र विजेंद्र सिंह, निवासी ग्राम संगम विहार थाना नंदग्राम, जिला गाजियाबाद, हेड कांस्टेबल सुनील (34) पुत्र जर्मन सिंह, निवासी नगला छीतर, थाना एका, फिरोजाबाद , सिपाही पवन (33) पुत्र रामवीर, निवासी खेड़िया, थाना कागारौल, आगरा और चालक दीपक कुमार पुत्र नेमसिंह, निवासी ग्राम किला, बेसवां, अलीगढ़ की मौत हो गई थी। जबकि सिपाही रामकुमार पुत्र राजवीर सिंह, ग्राम नागर, थाना अछनेरा, आगरा को आगरा में निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उनकी भी मौत हो गई। हादसे में पांच पुलिस कर्मियों की मौत हुई है।