आगरालीक्स…8 फरवरी का प्रेस रिव्यू. अमेरिका अभी 487 भारतीयों केा और भेजेगा, बरेली में फैक्टरी में ब्लास्ट, होम लोन होंगे सस्ते
नमस्कार
अमेरिका 487 और भारतीयों को भेजेगा
7 फरवरी की बड़ी खबर अमेरिका ने अभी तक 104 भारतीय अवैध प्रवासियों को भारतभेजा है. विदेश मंत्रालय के अनुसार अमेरिका ने 487 ओर अवैध अप्रवासी भारतीयों को वापस भेजने के लिए चिन्हित किया है. विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बताया कि अीाी 298 अप्रवासियों की जानकारीदी गई है. इस बात का ख्याल रख जाएगा कि इन्हें भेजते समय दुव्र्यवहार न हो.
आरबआई ने 5 साल बाद रेपो रेट घटाईं
रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने 5 साल बाद ब्याज दरें घटाईं. रेपो रेट 6.5 प्रतिशत से घटाकर 6.25 प्रतिशत की गई है. अब बैंक भी हाउसिंग और आटो जेसे लोन्स पर इंटरेस्ट कम कर सकते हैं. आरबीआई गर्वनर संजय मल्होत्रा ने कहा कि 2025—26 मं महंगाई में कमी आने का अनुमान है.
बरेली में फैक्टरी में ब्लास्ट
बरेली के किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज में शुक्रवार सुबह मांझा बनाने की अवैध फैक्टरी में धमाका हो गया. इससे फैक्टरी मालिक और दो कारीगरों के चीथड़े उड़ गए. पतंगबाजी के लिए मजबूत मांझा बनाने के लिए गंधक, पोटाश, कांच और लोहे के बुरादे का मिश्रण तैयार करने के दौरान यह हादसा हुआ. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ। किला थाना इलाके के मोहल्ला बाकरगंज में शुक्रवार सुबह मांझा बनाने की अवैध फैक्टरी में धमाका हो गया. इससे फैक्टरी मालिक और दो कारीगरों के चीथड़े उड़ गए. पतंगबाजी के लिए मजबूत मांझा बनाने के लिए गंधक, पोटाश, कांच और लोहे के बुरादे का मिश्रण तैयार करने के दौरान यह हादसा हुआ.