नई दिल्लीलीक्स…एक्टर से सांसद बने अनुभव मोहंती ने कहा. शादी को कई साल हो गए लेकिन पत्नी ने किसी भी तरह से उन्हें छूने तक नहीं दिया…तलाक से पहले मोहंती का वीडियो सोशल मीडिया पर…..
उड़िया फिल्म की एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शनी और उनके पति बीजेपी सांसद अनुभव मोहंती के बीच तलाक इन दिनों काफी चर्चा में है. यह मामला तब और ज्यादा चर्चा में आया जब एक्टर से सांसद बने अनुभव मोहंती ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी शादी को कई साल हो गए लेकिन हमारे बीच सेक्स नहीं हुआ है. पत्नी ने किसी भी तरह से छूने से मना कर रखा है. अब लोग तय करें कि कोई पति कितने दिन इंतजार कर सकता है. सोशल मीडिया पर पोस्ट हुए इस वीडियो को जमकर देखा जा रहा है.

बता दें कि वर्षा प्रियदर्शनी और उनके पति बीजेपी सांसद अनुभव मोहंती के बीच तलाक का केस इस समय ओडिशा हाईकोर्ट में चल रहा है. 26 मई 2022 को वर्षा ने हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की जिसमें मांग की गई कि पति उनके खिलाफ कोर्ठ भी बयानबाजी या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट न करे. हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए आदेश किदया कि दोनों को किसी भी मंच पर एक दूसरे के खिलाफ बयान या वीडियो पोस्ट नहीं करना है. जब तक तलाक की सुनवाई कोर्ट में पूरी नहीं हो जाती तब तक यह आदेश लागू होगा. बता दें कि मामले की अगली सुनवाई 4 जुलाई को होनी है.