आगरालीक्स….. सांसद डॉ. राम शंकर कठेरिया का लेब्राडोर डॉगी को कोई उठा ले गया। डॉगी का पता बताने के लिए 15 हजार का ईनाम देने का संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और डॉगी मिल गया।

आगरा के पूर्व सांसद और वर्तमान में इटावा के सांसद डॉ. राम शंकर कठेरिया का आंबेडकर विवि के खंदारी परिसर में आवास है। यहां से 21 जनवरी को उनका पालतू लेब्राडोर गायब हो गया, डॉगी के गायब होने से सुरक्षा कर्मियों में खलबली मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने सोशल मीडिया पर डॉगी के बारे में जानकारी देने वाले को 15 हजार रुपये ईनाम देने का संदेश वायरल कर दिया, इससे कुछ ही देर में सांसद का डॉगी चोरी होने की चर्चा होने लगी।
रुनकता में मिला डॉगी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हुए डॉगी के गायब होने और उसके बारे में जानकारी देने वाले संदेश में सुरक्षाकर्मी पुनीत का नाम लिखा हुआ था। मीडिया से पुनीत का कहना है कि डॉगी गायब हो गया था, पता चला कि उसे कोई उठाकर रुनकता ले गया है। वहां से डॉगी मिल गया, डॉगी को सुरक्षाकर्मी ही लेकर आए, इसलिए किसी को ईनाम नहीं दिया गया।
2016 मे गायब हो गया था डॉगी कालू
इससे पहले सांसद रामशंकर कठेरिया का डॉगी कालू 2016 में खंदारी परिसर स्थित आवास से गायब हो गया था। इस मामले में थाना हरीपर्वत में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था लेकिन कालू अपने आप ही लौट आया था।