मथुरालीक्स.. मुडिया पूर्णिमा मेले को उमड़ने लगे श्रद्धालु। पांच दिवसीय मेला कल परिक्रमा के साथ शुरू होगा। तैयारियां पूर्ण।
श्रद्धालुओं का सुबह से आना हो गया है शुरू
मुड़िया पूर्णिमा मेला के लिए श्रद्धालुओँ का यहां आने का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को सुबह श्रद्धालु गोवर्धन महाराज के जयकारों के साथ 21 किमी की गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा शुरू करेंगे।

पांच दिन होगा आयोजन, लाखों श्रद्धालु आएंगे
मुड़िया मेला 17 से 21 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। गौड़ीय संत सनातन गोस्वामी की याद में गुरु पूर्णिमा तक चलने वाले इस पांच दिवसीय मेले में करीब 70 से 80 लाख श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है।
मेला क्षेत्र सीसीटीवी की निगरानी में
सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण मेला क्षेत्र को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। गोवर्धन मार्ग पर डग्गामार वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।
विशेष ट्रेन और रोडवेज बसों की व्यवस्था
भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों के साथ ही रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाई गई है। परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले कुंडों की बैरिकेडिंग कराई गई है, ताकि श्रद्धालु स्नान के दौरान हादसे का शिकार न हो जाएं।