Rashifal 21 December 2024: People with these zodiac signs will
Mumbai Indian in third place on the strength of Surya, Ganguly said, it seems that he is batting on computer, Rashid said – where to bowl
आगरालीक्स… मुंबई इंडियन सूर्या की पारी से सातवें से तीसरे स्थान पर पहुंची। गांगुली बोले- कंप्यूटर पर बल्लेबाजी तो राशिद ने कहा- भाई गेंदबाज कहां गेंद डाले..
सूर्या की तूफानी पारी से हर कोई हतप्रभ
सूर्यकुमार यादव के 35 गेंदों में तूफानी 83 रनके कारण 200 रनों का टारगेट होने के बावजूद मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 21 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से हरा दिया है। एमआई ने अपनी छठी जीत दर्ज की है।
आरसीबी ने 199 रन बनाए
इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई ने 4 विकेट खोकर सिर्फ 16.3 ओवर में 200 रन बना लिए। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
आरसीबी के हर गेंदबाज की कुटाई
मैच के दौरान आरसीबी के गेंदबाजों की सूर्या ने बुरी तरह कुटाई की हर कोई हतप्रभ रह गया।
कंप्यूटर पर बल्लेबाजीः सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने ट्विट किया है कि सूर्यकुमार यादव दुनिया के सबसे बेहतरीन टी-20 प्लेयर हैं, उनको देखकर ऐसा लगता है जैसे वो कंप्यूटर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
सूर्या भाई गेंदबाज आपको कहां गेंद डालेः राशिद
वहीं गुजरात के गेंदबाज राशिद खान ने सूर्या से सवाल किया- बहुत शानदार बैटिंग सूर्या भाई… अब गेंदबाज आपको कहां गेंद डाले…