Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Music, literature, education, society, mass communication, dance teachers honored in Agra, listeners mesmerized on classical music
आगरालीक्स… आगरा में आज गुरुजन सम्मान समारोह में संगीत, साहित्य, शिक्षा, समाज, जनसंचार, नृत्य आदि क्षेत्र के मनीषी सम्मानित। शास्त्रीय संगीत पर मंत्रमुग्ध हुए।
73वां गुरुजन सम्मान समारोह
पं. रघुनाथ तलेगांवकर फाउंडेशन ट्रस्ट एवं संगीत कला केन्द्र आगरा के संयुक्त तत्वावधान में 73 वां गुरुजन सम्मान समारोह ग्रांड होटल के सभागार में आयोजित किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, गणेश एवं गुरु सत्ता के पं. रघुनाथ तलेगांवकर, गुरु मां सुलभा, संगीत नक्षत्र पंडित केशव तलेगांवकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया |
संगीत साधकों ने की गुरु वंदना
प्रारंभ में केन्द्र के संगीत साधकों ने गुरु वंदना गुरु तेरी महिमा अपरम्पार राग बिहाग पर आधारित तथा गुरु स्तुति गुरु बिन ज्ञान कहाँ से पाऊं राग अल्हैया बिलावल में प्रतिभा तलेगांवकर के निर्देशन में प्रस्तुत की |
इन मनीषियों को किया सम्मानित
इसके उपरांत अलंकरण समारोह के अन्तर्गत डा. ऊषा यादव को साहित्य शिल्पी, सुनील विकल को समाजशिल्पी, गजेन्द्र यादव को जनसंचार शिल्पी, डा. विनीता सिंह को शिक्षा शिल्पी , पं० रवीनाथ मिश्र को संगीत शिल्पी, संतोष कुलश्रेष्ठ को नृत्य शिल्पी, देवाशीष गांगुली को आदर्श गुरू की उपाधि से संस्था के विजय पाल सिंह चौहान, अनिल वर्मा, अरुण डंग, डॉ मंगला मठकर ने सम्मानित किया।
तबले पर आराध्या ने मनमोहा, कथक की भी प्रस्तुति
इसके बाद लखनऊ के उभरते तबला वादक आराध्य प्रवीण का तबला वादन रहा | उन्होंने तबले पर ताल पंचम सवारी की प्रभावशाली प्रस्तुति की। पूनम शर्मा एवं मर्यादा शर्मा ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया| संचालन श्रीकृष्ण ने विजयपाल सिंह चौहान ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
कार्यक्रम में डा. नीलू शर्मा, डॉ नीलम भटनागर, आभा चतुर्वेदी, सुरेन्द्र बंसल, आर बी दुबे, डॉ शशि यादव, डॉ सदानन्द ब्रह्मभट्ट, ज्योति खण्डेलवाल, विशाल झा, एस डी श्रीवास्तव, मुकेश वर्मा, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव, डॉ सुनीता सागर, डॉ महेश धाकड़, आदर्श नंदन गुप्ता, मधुकर चतुर्वेदी, गजेन्द्र सिंह, पवित्रा अग्रवाल, हेमलता कुशवाह आदि मौजूद रहे।