Nagar Nigam camera caught Shop encroaching upon road in Agra, 54 thousand fine
आगरालीक्स ……..आगरा के बाजारों में अतिक्रमण हटाने के बाद दुकानदारों ने सडक को घेरना शुरू कर दिया है। इसकी नगर निगम द्वारा वीडियोग्राफी कराई जा रही है, इसके बाद जुर्माना लगाया जाएगा। दुकानदारों पर 54300 रुपये जुर्माना लगाया गया है। गुरुवार को राम बरात के आयोजन के लिए रूट देखने निकले अधिकारी दुकानें के आगे अतिक्रमण देख आग बबूला हो गए। उन्होंने सामान जब्त करने के साथ जुर्माना लगाया है तो बाजार बंद कर दिया।
आगरा में सिटी मजिस्ट्रेट रेखा एस चौहान और नगर निगम की टीम के नेत्रत्व में रावतपाडा, बेलनगंज, धूलियागंज, घटिया सहित अन्य इलाकों में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया था। अतिक्रमण को ध्वस्त करने के साथ भविष्य में अतिक्रमण न करने के लिए आगाह किया गया था। इसके बाद भी लोगों ने दुकानों के बाहर अस्थायी अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। रावतपाडा, बेलनगंज क्षेत्र में दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त करने के साथ जुर्माना लगाया गया है।