आगरालीक्स.. आगरा के कपडा मार्केट सिंधी बाजार की 35 दुकानें ध्वस्त होंगी, नगर निगम ने दुकानों को अवैध बताते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए हैं, इससे दुकानदारों की नींद उड गई है। कारोबारियों और पार्षदों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि नगर निगम हर वर्ष यही करता है। पहले निशान लगाए जाते हैं और बाद में मामला रफादफा कर दिया जाता है। बाजार में सिर्फ 35 दुकानें ही अवैध नहीं है, करीब 150 दुकानें हैं। कार्रवाई सभी पर हो।
नगर निगम की टीम ने गुरुवार को सिंधी बाजार में एसएन हॉस्पिटल की दीवार के सहारे बनीं करीब 35 दुकानों को अवैध बताते हुए निशान लगा दिए। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला के मुताबिक सिंधी बाजार की फाइल के अध्ययन में 35 दुकानें ही अवैध पाई गई हैं और उन्हीं के ध्वस्तीकरण के निशान लगाए गए हैं। किसी भी दुकानदार को नोटिस नहीं दिया गया है। उनका कहना है कि नगर निगम ऐक्ट में यह अधिकार उन्हें प्राप्त है किसी भी अवैध निर्माण को बिना नोटिस दिए ध्वस्त कर सकते हैं। बावजूद इसके सभी दुकानदारों को एक सप्ताह का वक्त दिया गया है