आगरालीक्स…संजय प्लेस में बड़ी कार्रवाई. निगम ने चलाया व्यापक अतिक्रमण अभियान. चित्रों में देखिए किस तरह निगम ने हटाया अतिक्रमण.
सुबह सात बजे की कार्रवाई
नगर निगम की ओर से शनिवार सुबह सात बजे ही पूरे संजय प्लेस एरिया में अतिक्रमण अभियान चलाया गया. नगर निगम के बुल्डोजर ने क्षेत्र में मौजूद सभी प्रकार के अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए. व्यापारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण हम सब लोग पहले से ही परेशान हैं, ऊपर से नगर निगम की यह कार्रवाई और परेशान करने वाली है. उनका कहना है कि नगर निगम द्वारा ये बदले की कार्रवाई की जा रही है, क्योंकि हम लोगों ने यहां पर पार्किंग शुल्क को लेकर विरोध जताया था.




