National Chamber and Congress came in favor of traders in Johns Mill land case in Agra
आगरालीक्स…जॉन्स मिल प्रकरण में व्यापारियों के पक्ष में आए नेशनल चैंबर और कांग्रेस. भूमि से व्यापारियों को बेदखल किया तो….
कांग्रेस ने दी जनआंदोलन की चेतावनी
जिला प्रशासन की एकपक्षीय उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के विरुद्ध ताज नगरी में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इस क्रम में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री देवेंद्र कुमार चिल्लू एडवोकेट ने संघर्ष समिति के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए पत्र लिखकर यह ऐलान किया है कि अगर जिला प्रशासन ने व्यापारियों को उनकी भूमि से बेदखल किया तो कांग्रेस जन सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे.
नेशनल चैंबर ने सीएम को लिखा लैटर
उधर, नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र लिखकर उनसे कहा है कि सभी लोगों ने स्टांप अदा करके समस्त कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए बारहसाला प्रमाण पत्र लेकर और विक्रेताओं के स्वामित्व के संबंध में माननीय न्यायालय के पूर्व में पारित निर्णय एवं डिक्री आदि को देखने के पश्चात ही बैनामा रजिस्टर्ड कराया है और करोड़ों रुपए उत्तर प्रदेश सरकार को राजस्व के रूप में अदा किया है. इन संपत्तियों व उनके मालिकाना हक की पुष्टि पूर्व जांचों में भी तत्कालीन अधिकारी कर चुके हैं. लिहाजा इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जाना अवैधानिक कृत्य है.
चेंबर के पदाधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग की है कि प्रशासन द्वारा व्यापारियों के विरुद्ध एफआईआर को रोका जाए और सैकड़ों लोगों के व्यापार और घर बार को उजड़ने से बचाया जाए.चेंबर ने इस पत्र की प्रतिलिपि राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, महापौर नवीन जैन, आगरा के मंडलायुक्त व आगरा के जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को भी भेजी है.
जॉन्स मिल संघर्ष समिति उतरी मैदान में
उधर शनिवार को भी जॉन्स मिल संघर्ष समिति के कार्यकर्ता आगरा शहर में विभिन्न सामाजिक, औद्योगिक और राजनीतिक संगठनों से लगातार मिलकर समर्थन जुटाते रहे. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल, दयानंद नागरानी, अतुल बंसल, विशाल बंसल, कन्हैया अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पंकज बंसल, हर्ष गुप्ता, अरुण गुप्ता, रविंद्र गोयल, प्रमोद अग्रवाल, अमित अग्रवाल और अलंकृत जैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे.