एंटरटेनमेंटलीक्स…नही रहे नट्टू काका.तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका का 77 साल की उम्र मे निधन.
अपनी अदाकारी से जाने जाते थे नट्टू काका
अपनी अदाकारी और लोगो को हॅसाने के लिए जाने जाने वाले फेमस ऐक्टर नट्टू काका का आज रविवार को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया.टीवी जगत के लिए ये काफी बुरी खबर है और इंडसट्री में शोक की लहर दौड़ गयी है.घनश्याम नायक ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा TMKOC में अपने कौशल अभिनय कौशल के कारण बड़े पैमाने पर प्रशंसकों का आनंद लिया. उनकी ऑनस्क्रीन उपस्थिति ने सभी का मनोरंजन किया.जैसे ही अभिनेता स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हुए, उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और उनकी फिल्मों और शो से उनके पुराने वीडियो, तस्वीरें और स्निपेट साझा करके उन्हें श्रद्धांजलि दी.
एक यूजर ने लिखा, “हम उन्हें और उनके मजेदार, कॉमेडी एपिसोड को बुरी तरह से याद करेंगे …”
कैंसर से पीड़ित चल रहे थे नट्टटू काका
घनश्याम नायक यानी ‘तारक मेहता’ के नट्टू काका (Ghanashyam Nayak Aka Nattu Kaka) 77 साल की उम्र में भी काम के प्रति डेडिकेटेड थे और अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन करते थे. जून महीने में उनकी बीमारी की खबर सामने आई थी. कुछ महीनों से वह कैंसर से पीड़ित थे और अपना इलाज करा रहे थे.