आगरालीक्स… दस दिन बाद प्रचंड गर्मी पड़ेगी। सूर्य की तीव्र किरणें सीधे धरती पर पड़ेंगी। यह दिन नौतपा कहलाते हैं। पहले दिन गुरु पुष्य नक्षत्र योग भी। बारिश भी…
सूर्यदेव का रोहणी नक्षत्र में प्रवेश होगा
ज्येष्ठ माह में ग्रीष्म ऋतु का आगमन होता है। वहीं सूर्यदेव के रोहणी नक्षत्र के प्रवेश से नौतपा की शुरुआत होती है। इसी के साथ आने वाले 9 दिनों गर्मी अपने प्रचंड रूप पर देखी जाती है।
25 मई से होगी शुरुआत
पुष्य नक्षत्र के साथ में सर्वार्थसिद्धि योग
श्री गुरु ज्योतिष संस्थान एवं गुरुरत्न भंडार वाले ज्योतिषाचार्य प. हृदय रंजन शर्मा के अनुसार ग्रह गोचर के आधार पर 25 मई गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र के साथ में सर्वार्थसिद्धि योग के संयोग में सूर्य देव चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश करेंगे।
रोहिणी नक्षत्र का निवास समुद्र के तट पर
इनके प्रवेश करते ही नौतपा प्रारंभ होगा। इस बार रोहिणी नक्षत्र का निवास समुद्र के तट पर तथा वास रजक के यहां वही वाहन सिचाणु रहेगा। जब सूर्य के रोहणी नक्षत्र प्रवेश के समय समुद्र तट का वास होता है। तो वर्षा ऋतु के दृष्टिकोण से भविष्य में उत्तम वृष्टि के संकेत माने जाते हैं।
अच्छी बारिश के हैं संकेत
इसलिए यह कहा जा सकता है। कि नौतपा की तपन से अच्छी वर्षा होगी। और कृषि की दृष्टि से 70 फ़ीसदी अच्छी फसल होने के संकेत हैं।
लू के साथ तेज गर्मी पड़ने की संभावना
इस वर्ष नौतपा के दौरान 25 मई 26 मई का दिन सामान्य रहेगा। वही 27, 28, 29, 30 के दिन प्रचंड तेज हवा के साथ गर्मी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही आगामी अंतिम 3 दिन31,1,2 को तेज हवा के साथ उमस भरा मौसम रहने की संभावना है