Naxalite attack: 18 soldiers still missing, eight martyrs
नईदिल्लीलीक्स… ( 4 April ) । छत्तीसगढ़ में बीजापुर औऱ सुकमा जिलों की सीमा के बीच स्थित जंगल में शनिवार को सुरक्षाबलों औऱ नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के आठ जवान शहीद हो गए, जबकि 18 अभी भी लापता हैं।
गृहमंत्री शाह ने सीएम बघेल से की वार्ता
इस मामले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ फोन पर वार्ता की। शाह ने बघेल से नक्सली हिंसा के खिलाफ साथ मिलकर मुकाबला करने औऱ विश्वास जीतने का भरोसा दिलाया।
सीआरपीएफ महानिदेशक मौके पर रवाना
गृहमंत्री शाह ने सीआरपीएफ के महानिदेशक को घटनास्थल पर जाने का भी निर्देश दिया। गृहमंत्री शाह ने एक ट्वीट कर इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
विकास कार्यों से बौखलाए हैं नक्सलीः बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि नक्सल हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में लगातार हो रहे विकास कार्यों से ग्रामीणों का नक्सलवादियों से मोहभंग हो रहा है औऱ वह लगातार विकास कार्यों से जुड़ रहे हैं। इससे बौखला कर इस तरह के हमले करके अपनी अपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं।
मुठभेड़ में 15 नक्सली भी ढेर
शनिवार को दोपहर करीब पांच घंटे की मुठभेड़ में नक्सलियों ने एलएमजी और रॉकेटों से हमला किया। नक्सली कमांडर हडिया के नेतृत्व में करीब ढाई सौ नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 15 नक्सलियों के भी ढेर होने की खबर मिली है।