आगरालीक्स ….आगरा में हॉस्पिटल, होटल और कोल्डस्टोरेज खुलने का रास्ता साफ, प्रदूषण के कारण टीटीजेड में लगी थी रोक। नीरी की रिपोर्ट से रास्ता हुआ साफ, बड़ी टाउनशिप पर भी नहीं रहेगी पाबंदी।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
ताजमहल के 50 मीटर दायरे को ताज ट्रिपेजियम जोन में शामिल किया गया है, यहां आठ साल से हॉस्पिटल, होटल, कोल्डस्टोरेज सहित अन्य उद्योगों को स्थापित करने पर रोक लगी हुई थी। स्थानीय लोगों की मांग के बाद केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान यानी नीरी को अध्ययन करने के लिए कहा गया, जिससे अलग अलग इंडस्ट्री में प्रदूषण कितना होता है यह स्पष्ट हो सके और जिन इंडस्ट्री से प्रदूषण नहीं हो रहा है उन्हें खोलने की अनुमति दी जा सके।
होटल, हॉस्पिटल और कोल्ड स्टोर से प्रदूषण बहुत कम, व्हाइट श्रेणी में रखे गए
नीरी के अध्यक्ष में व्हाइट श्रेणी, यानी ऐसी इंडस्ट्री जिनसे प्रदूषण बहुत कम, शून्य से 20 अंक से कम है वाली इंडस्ट्री में होटल, हॉस्पिटल और कोल्ड स्टोरेज को रखा गया है। इनसे सबसे कम प्रदूषण हो रहा है, इसलिए होटल, हॉस्पिटल और कोल्ड स्टोरेज खोलने पर पाबंदी नहीं होगी। नीरी की रिपोर्ट के बाद पर्यावरण मंत्रालय वन एवं जलवायु परिवर्तन के निदेशक वीपी मिश्रा ने टीटीजेड प्राधिकरण के चेयरमैन आगरा के कमिश्नर अमित गुप्ता को गाइड लाइन भेज दी है।
ग्रीन श्रेणी में 21 से 40 अंक वाली इंडस्ट्री
ग्रीन श्रेणी में ऐसी इकाईयों रखी गई हैं जिनसे प्रदूषण 21 से 40 अंक के बीच होता है और इन इकाईयों को माना जाएगा कि ये पर्यावरण के लिए हानिकारक नहीं हैं।
आगरा में 242 तरह की इंडस्ट्री
रेड श्रेणी, सबसे ज्यादा प्रदूषणकारी, 60 से अधिक अंक,- आगरा में ऐसी 60 इंडस्ट्री
ओरेंज श्रेणी प्रदूषणकारी इकाई, 41 से 59 अंक-, आगरा में ऐसी 83 इंडस्ट्री
ग्रीन श्रेणी वातावरण के लिए हानिकारक नहीं, 21 से 40 अंक, -आगरा में ऐसी 63 इंडस्ट्री
व्हाइट श्रेणी प्रदूषण नहीं फैलाते, 0 से 20 अंक -आगरा में ऐसी 36 इंडस्ट्री