NEET Exam: Police and STF keeping an eye on coaching centers
आगरालीक्स(09th September 2021 Agra News)… आगरा के कोचिंग केंद्रों पर पुलिस और एसटीएफ रख रही नजर. जानिए वजह.
नीट परीक्षा को लेकर अलर्ट
नीट परीक्षा को लेकर आगरा में पुलिस और एसटीएफ को अलर्ट कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा 12 सितंबर को कराने का ही आदेश जारी किया है। इसके बाद से ही एसटीएफ और पुलिस ने आगरा के कोचिंग केंद्रों पर निगाह रखनी शुरू कर दी है। उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।
सॉल्वर गैंग लगा सकते हैं सेंध
इस परीक्षा में भी सॉल्वर गैंग सेंध लगा सकते हैं। यहां बता दें कि आगरा में अभी हाल ही में सेना भर्ती हुई थी। इनमें कई आरोपी पकड़े गए थे। फिजिकल टेस्ट देने आने पर उनके फर्जी होने का खुलासा हुआ था। इसके अलावा पुलिसभर्ती में भी सॉल्वर गैंग ने सेंध लगा दी थी। शिक्षक भर्ती में भी यही हाल था। ऐसे में अब नीट की परीक्षा को लेकर आगरा की पुलिस और एसटीएफ को अलर्ट जारी किया गया है।
गोपनीय तरीके से कर रहे काम
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों और कोचिंग सेंटरों पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए पुलिस गोपनीय तरीके से काम कर रही है। सॉल्वर गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए उनकी धरपकड़ की जाएगी। सर्विलांस का भी सहारा लिया जा रहा है।