NEET UG 2022 Result : Rishit Agarwal rank 27, Aarvee Academy Uday Raj score 670 marks #agra
आगरालीक्स… नीट यूजी के रिजल्ट में आगरा के डॉक्टर दंपती के के बेटे ़ऋषित ने मारी बाजी, आरवी एकेडमी के उदय राज के 670 अंक।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज सहित देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में प्रवेश के लिए बुधवार यानी सात सितंबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित संयुक्त पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) का का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें आगरा के छीपीटोला निवासी ़ऋषित की 27 वीं रैंक आई है।
चिकित्सक दंपती के बेटे ने मारी बाजी
छीपीटोला निवासी ऋषित अग्रवाल बाल रोग विशेषज्ञ पिता डा. अतुल अग्रवाल और स्त्री रोग विशेषज्ञ मां डा. स्वाति अग्रवाल की संतान है।पिता रुद्रपुर में हैं। ़़ऋषित का कहना है कि छह से सात घंटे अपने स्तर से पढ़ाई की, इन सबके वाट्सएप और सोशल मीडिया मीडिया सिर्फ प्रश्न आदि डिस्कस करने तक के लिए रखें, उस पर बेकार समय बर्बाद न करें।
बनना चाहते हैं ह्रदय रोग विशेषज्ञ
ऋषित एम्स दिल्ली से एमबीबीएस करना उनका सपना है। नीट के साथ जेईई मेन भी क्रैक कर लिया है, अब उन्हें जेईई एडवांस का इंतजार है। उन्होंने 10वीं में 99.8 प्रतिशत और 12वीं में 96.6 प्रतिशत प्राप्त किए थे। वे ह्रदय रोग विशेषज्ञ बनना चाहते हैं।