आगरालीक्स…नीट यूजी 2024 का रिजल्ट घोषित. आगरा के डॉक्टर दंपत्ति के बेटे ने हासिल की 401 रैंक. चपरासी की बेटी ने भी मारी बाजी.
डॉ. दंपत्ति के बेटे ने हासिल की 401वीं रैंक
आगरा के उज्ज्वल अग्रवाल ने नीट यूजी में आल ओवर 401वीं रैंक हासिल की है. उज्जवल को 720 में से 710 अंक मिले हैं. उज्जवल अग्रवाल के पिता दीपक कुमार अग्रवाल और मां सारिका अग्रवाल भी डॉक्टर हैं. बेटे की इस कामयाबी ने परिवार का नाम रोशन किया है.
एसएन मेडिकल कॉलेज में कार्यरत चपरासी श्रीनिवास मिश्रा की बेटी मानसी मिश्रा ने नीट एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2024 में आल इंडिया में 30736 रेंक तो वहीं जनरल कैटेगरी में 12127 रेंक प्राप्त की हे. मानसी मिश्रा को 720 में से 649 अंक मिले हैं. इन्होंने कुल 24 लाख परीक्षार्थियों में से 23 लाख 70 हजार प्रतियोगी छात्रों को पीछे छोड़कर अपने परिवार का राम रोशन किया है. मानसी इस समय आगरा कॉलजेज से बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं. भाई रोहित मिश्रा आगरा कॉलेज से एमएससी केमिस्ट्र में अध्ययनरत हैं. मानसी मिश्रा की मां कल्पना मिश्रा गृहणी हैं.
एनटीए ने जारी किया नीट यूजी रिजल्ट
एनटीए ने आज नीट यूजी रिजल्ट जारी कर दिया है. वैसे तो नीट यूजी रिजल्ट जारी करने की डेट पहले 14 जून बताई गई थी लेकि एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसे आज ही लाइव कर दिया है.
इस साल 13.16 लाख स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्ष पास की है. इस साल 89 स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा में 720 अंक हासिल किए हैं.