नई दिल्लीलीक्स…(17 May 2021) देश में मौतों की बढ़ती संख्या चिंताजनक. बीते 24 घंटे में 4 हजार से अधिक हुई कोरोना से मौतें. 26 दिन बाद राहत की बात भी जानिए
सोमवार को 4092 लोगों की मौत
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लिया है. लाखों लोग अभी तक कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान तक गंवा चुके हैं. मौतों की यह संख्या अभी भी देश में चिंताजनक बनी हुई है. देश में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर देश में 4092 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. पिछले कई दिनों से इन संख्या में कोई खास गिरावट नहीं देखी गई है. बता दें कि देश में अब तक कोरोना 2.74 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
26 दिन बाद मिली ये राहत
वहीं दूसरी ओर राहत की बात ये है कि देश में बीते 26 दिनों के बाद कोरोना संक्रमितों के रोजाना मिलने वाले मामले तीन लाख से कम आए हैं. सोमवार को बीते 24 घंटे के अंदर देश में 2.81 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा ठीक होने वाले लोगों की संख्या बीते 24 घंटे के अंदर 3.78 लाख है. देश में थोड़ी—थोड़ी ही सही लेकिन रिकवरी ठीक हो रही है.
जानिए क्या है अब तक की स्थिति
देश में अब तक कुल संक्रमित 2.49 करोड़
देश में अब तक मोतें 2.74 लाख
देश में अब तक ठीक हुए लोग 2.11 करोड़
देश में इस समय सक्रिय केस 35.12 लाख