New education a big change towards new direction: Vice Chancellor # aligarh
अलीगढ़लीक्स… ( 30 July ) । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सुधारात्मक उपायों के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन संबोधन में एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर के नेतृत्व में एएमयू बिरादरी ने भाग लिया और संबोधन को सुना।
पीएम के ऑनलाइन संबोधन में एएमयू बिरादरी ने भाग लिया
आत्मनिर्भर भारत के लिए मातृभाषा में बुनियादी शिक्षा, क्षेत्रीय और स्थानीय भाषाओं के प्रोत्साहनए अकादमिक क्रेडिट बैंकए शैक्षिक लचीलेपन पर प्रधानमंत्री का बल और विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के शुभारंभ ने नई आशा पैदा की है। कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि एक नई शिक्षा नीति निश्चित रूप से भारत में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाएगी क्योंकि यह औपनिवेशिक शिक्षा से एक नई दिशा की तरफ परिवर्तन है।
सेलेक्शन कमेटी रूम में आनलाइन कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर, रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद आईपीएस, महिला कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर नईमा गुलरेज़, वित्त अधिकारी प्रोफेसर एसएम जावेद अख्तर, परीक्षा नियंत्रक मुजीबुल्लाह जुबैरी, प्राक्टर प्रोफेसर वसीम अली, ओएसडी डेवेलप्मेंट प्रोफेसर अफिफुल्ला खान, यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन प्रोफेसर निशात फातिमाए मेम्बर इंचार्ज जनसंपर्क कार्यालय प्रोफेसर शाफे किदवाई एवं पीआरओ उमर पीरजादा उपस्थित थे।
विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्रमुखों को लिंक प्रदान किया गया था और उन्होंने अपने.अपने विभागों से कार्यक्रम में भाग लिया।