आगरालीक्स(07 August 2021 Agra News)… आयकर विभाग के नए पोर्टल से हो रही परेशानी को देखते हुए विभाग ने आयकरदाताओं को राहत दी है। उन्होंने तीन नई ईमेल आईडी जारी की हैं।
अब नहीं होगी परेशानी
सीए प्रार्थना जालान ने बताया कि नया पोर्टल सात जून का लांच हुआ था। तब से ही आयकर दाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नया पोर्टल सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। इस कारण आयकरदाताओं को विभाग के नोटिस का जवाब देने में बहुत परेशानी हो रही है। इसी के तहत आयकर विभाग ने फेसलेस असेसमेंट, फेसलेस पैनल्टी और फेसलेस अपील में हो रही परेशानियों के लिए ईमेल आईडी जारी की हैं।
समस्या लिखकर ईमेल करें
सीए प्रार्थना जालान ने बताया कि इन सब परेशानी को दूर करने के लिए विभाग ने तीन नई ईमेल आईडी शनिवार को जारी की हैं। इसके तहत अब आयकर दाताओं की समस्या का पूरा समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयकरदाता अपनी परेशानी को लिखकर ईमेल आईडी पर भेज दें। समस्या का समाधान करके आयकरदाता को सूचित किया जाएगा। सीए ने बताया कि दरअसल पिछले साल विभाग ने टैक्सपेयर चार्टर लागू किया था। उसी के तहत आयकरदाताओं को राहत देने के लिए यह नई ईमेल आईडी जारी की गई हैं।
ये जारी की ईमेल आईडी
फेसलेस असेसमेंट के लिए
samadhan.faceless.assessment@incometax.gov.in;
फेसलेस पैनल्टी के लिए
samadhan.faceless.penalty@incometax.gov.in;
फेसलेस अपील के लिए
samadhan.faceless.appeal@incometax.gov.in.