आगरालीक्स…आगरा में कोरोना को लेकर आज से नई गाइडलाइंस लागू. संक्रमित मिलने पर अस्पताल में किया जाएगा भर्ती, नहीं करा सकेंगे घर में इलाज.
लगातार बढ़ रहे मामले
आगरा में कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसने प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट की चिंताएं बढ़ा दी हैं. रोजाना सख्ती के लिए नियम भी बनाए जा रहे हैं. अब स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर बड़ा निर्णय लिया है. आगरा में अब 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति में अगर कोरोना संक्रमण पाया जाता है तो उसे सीधे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. ऐसे लोगों को अब होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं दी जाएगी. ये गाइडलाइंस एक अप्रैल से लागू कर दी गई हैं.
आगरा में अभी 134 कोरोना संक्रमित
आगरा में इस समय 134 एक्टिव कोरोना के केस हैं. इनमें से 60 प्रतिशत लोग 60 साल से उम्र के हैं. ये सभी लोग अभी होम आइसोलेट किए गए हैं. लेकिन हेल्थ विभाग ने अब कड़ा रुख अपनाते हुए 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.
लोगों से नियमों का पालन करने की अपील
आगरा में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट ने लोगों से नियमेां का पालन करने की अपील की हैं. उन्होंने कहा है कि अगर नियमों का पालन जैसे मास्क का लगातार पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और बार—बार हाथ धोने से संक्रमण से बचा जा सकता है.
तेजी से फैल रहा न्यू स्ट्रेन
आगरा में कोरोना का न्यू स्ट्रेन मिल चुका है. कई लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में लोगों को ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोविड का ये नया स्ट्रेन तेजी से फैलता है.