आगरालीक्स…(23 October 2021) दिवाली के बाद वैष्णोदेवी दर्शन करने जा रहे हैं तो ध्यान दें. माता के दर्शनों के लिए नई गाइडलाइंस जारी हो गई हैं….
ये हैं नई गाइडलाइंस
जम्मू कश्मीर सरकार ने वैष्णो देवी यात्रा के लिए कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. प्रदेश सरकार ने गाइडलाइंस का पालन सख्ती से कराने के आदेश दिए हैं जिससे कि कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने में आसानी हो सके. गाइडलाइंस के अनुसार यात्रा से पहले लोगों को RT-PCR या एंटीजन टेस्ट जरूर कराना होगा. ये टेस्ट रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए. इसके अलावा मां वैष्णो देवी के दर्शन वही कर सकेगा, जिसमें कोविड के किसी प्रकार के लक्ष्ण नहीं होंगे.वहीं इसके अलावा मां वैष्णो देवी यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को भी सीमित करने का फैसला लिया गया है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखना होगा. इसके अलावा पूरी तरह से वैक्सीनेशन वाले लोगों को यात्रा दर्शन की अनुमति है. जम्मू सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि जिन जिलों में मामलों की संख्या अधिक है या केंद्र शासित प्रदेश के औसत से कम टीकाकरण प्रतिशत है, टीकाकरण अभियान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और संबंधित संभागीय आयुक्त द्वारा दैनिक आधार पर टीकाकरण दर को बढ़ाने के लिए निगरानी की जाएगी। कमजोर समूहों को पहली खुराक अधिकतम करने के अलावा दूसरी खुराक का समय पर प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों में गहन टीकाकरण अभियान भी चलाया जाएगा। शिक्षण संस्थानों या कोचिंग सेंटरों के कामकाज से जुड़े सभी लोगों के टीकाकरण को प्राथमिकता दी जाएगी.
आगरा से हर साल जाते हैंश्रद्धालु
आगरा से हर साल जम्मू के कटडा में विराजमान मां वैष्णोदेवी के दर्शनों के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु जाते रहते हैं. सबसे ज्यादा लोग नवंबर और फरवरी-मार्च के महीने में यहां जाते हैं. लेकिन कोरोना के कारण अब यहां पर माता के दर्शनों के लिए नए नियम बनाए गए हैं. हालांकि कोरोना महामारी के कारण दो साल से यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है लेकिन अब धीरे-धीरे लोग फिर से वैष्णो देवी के दर्शन यात्रा का प्लान बना रहे हैं.