आगरालीक्स…आगरा में खुला नया शानदार होटल ‘सन रिंग’. शादी, सगाई और पार्टी के लिए बेस्ट. जानिए यहां की सुविधाएं ( sun ring hotel in agra)
आगरा ताज नगरी है और यहां हर रोज देश विदेश से हजारों पर्यटक ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को देखने के लिए आते हैं. इन पर्यटकों को ठहरने के लिए अच्छे और सस्ते होटल्स की डिमांड रहती है. वहीं शादी, सगाई आदि पार्टियों के लिए भी लोग बेस्ट होटल्स की तलाश में रहते हैं. इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए आगरा में खुला है एक और नया होटल.. सन रिंग. (Best 3 star hotel in agra)
मनोहरलाल दौलतराम गर्ग गजक वालों की पेशकश
आगरा के दौलतराम गजक वालों की ओर से ताजनगरी फेस 2 फतेहाबाद रोड पर होटल सन रिंग के नाम से तीन सितारा होटल खोला गया है. इसमें शादी, सगाई व पार्टी के लिए शानदार बैंक्वेट हॉल, लाजवाब खाने के लिए रेस्टोरेंट और रहने के लिए शानदार कमरे बनाए गए हैं. पर्यटकों के लिए खास इस होटल से ताज का दीदार भी किया जा सकता है. इस होटल के हर रूम को खूबसूरती से सजाया गया है. रूम का इंटीरियर आधुनिक और पारंपरिक तरीकों से तैयार किया गया है. इसके अलावा रेस्टोरेंट में टेस्टी खाना भी पर्यटकों के साथ लोगों को आकर्षित करेगा. खास बात ये भी है कि रूम के लिए एक दिन का किराया भी बजट के अनुरूप रखा गया है. (Best hotels in Agra)
Address ÷ A -16, TAJNAGRI PHASE 2 FATEHABAD ROAD Near sapa karayalaya, AGRA Ph:- 7251886565,7251886767