आगरालीक्स… आगरा मे त्योहारों पर सिकंदरा और नुनहाई स्थित इंड्रस्ट्रियल क्षेत्र में व्यवसाइयों से वसूली को नया हथकंडा अपनाया जा रहा है।
इंड्रस्ट्रियल एरिया में कुछ लोग कुछ कथित संगठनों के फर्जी नामों का लैटर फैक्ट्री संचालकों को भेजते हैं। संचालक इन लोगों से संपर्क करता है तो पहले तो धमकाते हैं, बाद में त्योहार के नाम पर कुछ मांग रखकर मामला रफा-दफा करने की बात करते हैं।
इस संबंध में क्षेत्र के अनिल कुमार अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, विनोद कुमार आदि ने अधिकारियों से ऐसे लोगों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है, ताकि उत्पीड़न से छुटकारा मिल सके।