नईदिल्लीलीक्स… भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच एक दिवसीय मैचों की श्रंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रन से हरा दिया। आगरा की खिलाड़ियां भी खासा प्रभाव नहीं छोड़ सकीं।
न्यूजीलैंड के क्वीसलैंड में खेले गए पहले ओडीआई में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 48.1 ओवर में 275 रन का स्कोर खड़ा किया। बेट्स ने 106 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में झूलन, वस्त्राकर, गायकवाड़ और आगरा की दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। पूनम यादव ने एक विकेट लिया।
न्यूजीलैंड की पारी के जवाब में भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सके। सिर्फ कप्तान मिताली राज ने 59 रन बनाए। दूसरा सबसे बड़ा स्कोर पूजा वस्त्राक का 29 रन का रहा। पूरी टीम 213 रन बनाकर सिमट गई।