आगरालीक्स…(6 June 2021 Agra) आगरा की हाईप्रोफाइल फैमिली ने दहेज के लिए बहू को पीटा, गाली गलौज की. मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी फरार….सात महीने पहले हुई थी शादी
कमला नगर का मामला
आगरा की एक हाईप्रोफाइल फैमिली ने दहेज के लिए अपनी ही बहू को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है. मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी घर पर ताला लगाकर फरार हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला कमला नगर की एक कॉलोनी का है. यहां रहने वाले एक युवक की शादी मथुरा के गोवर्धन में रहने वाली एक युवती के साथ बीते साल 27 नवंबर 2020 को हुई थी. थाना पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार नवविवाहिता का कहना है कि शादी से पहले बताया कि उसका पति एक क्रिकेटर है लेकिन बाद में पता चला कि वह तो कुछ कमाता ही नहीं है. आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालियों द्वारा उससे कार की मांग की जाने लगी. मना करने पर ससुराली मारपीट किया करते थे. फरवरी में वह परेशान होकर अपने मायके चली गई. उसने महिला थाने में शिकायत भी की. इस पर उसका पति उसके घर आया और मारपीट न करने की बात कहकर बीती 24 मई को अपने साथ ले गया.
मारपीट और गाली गलौज की
आरोप है कि रविवार को एक बार फिर ससुरालियों द्वारा नवविवाहिता से कार की मांग को लेकर गालीगलौज व मारपीट की गई. आरोपियों ने उसका सिर दीवार में मार दिया जिससे वह घायल हो गई और घर से निकाल दिया. पड़ोसियों ने उसकी मदद की. बाद में पीड़िता ने थाना पुलिस में शिकायत की है. पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट व गाली गलौज की धाराओं में आरोपी पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी घर पर ताला लगाकर फरार हो गए हैं.