नईदिल्लीलीक्स… देश में कोरोना के मामलों में फिर वृद्धि हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कई मुद्दों पर चीन को लताड़ा। साथ में देश-विदेश की अन्य खबरें।
चीन से बातचीत में हुआ सेना पीछे हटाने पर समझौता
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज राज्यसभा में चीन सीमा विवाद और पूर्वी लद्दाख की मौजूदा स्थिति पर जानकारी दी। इससे पहले बुधवार को चीन ने दोनों देशों के बीच तनाव कम होने और सेनाओं के पीछे हटने पर सहमति बनने का दावा किया था। इसे लेकर कांग्रेस ने कल सदन में प्रश्न पूछा था। रक्षामंत्री ने सदम में कहा मैं सदन को बताना चाहता हूं कि भारत ने हमेशा यह कहा है कि द्विपक्षीय संबंध दोनों पक्षों के प्रयास से ही विकसित हो सकते हैं।
किसानों का रेल रोको अभियान
देश में तीन कृषि कानूनों को लेकर संसद से संसद से सड़क तक संग्राम छिड़ा हुआ है। दिल्ली की सीमाओं पर आज 77वें दिन भी किसानों का धऱना-प्रदर्शन जारी है। किसानों ने अपने आंदोलन को और तेज करने का फैसला किया है। 18 फरवरी को चार घंटे के लिए रेल रोको अभियान चलेगा, उससे पहले 14 फरवरी को मशाल जुलूस निकलकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि 14 फरवरी को ही पुलवामा में सैनिकों पर हमला हुआ था। किसानों का मशाल जुलूस उक्त घटना में शहीद हुए सैनिकों की याद में निकाला जाएगा।
बाइडेन ने चीनी राष्ट्रपति को सुनाई खरी-खरी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पद संभालने के बाद कल पहली बार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत की। बाइडेन ने पहली ही बातचीत में मानवाधिकार, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सख्त संदेश दिया। बाइडेन पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं वह केवल अमेरिकी राष्ट्रपति की हैसियत से ही नहीं बल्कि दुनिया की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओँ की ओर से चीन से निपटेंगे।
केसीआर के बिगड़े बोल
तेलगांना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री केसीआर हाल ही में नागार्जुन सागर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। भाषण के दौरान ही दलित शक्ति नामक ग्रुप के सदस्य हाथों में तख्तियां दिखाकर विरोध व्यक्त करने लगे। केसीआर ने उन्हें पुलिस को अपना ज्ञापन सौंपने को कहा। लेकिन प्रदर्शनकारी और तेज नारेबाजी करने लगे तो केसीआर का पारा चढ़ गया और उन्होंने प्रदर्शनकारियों के लिए कुत्ते और राक्षस जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।
कोरोना मामलों में फिर वृद्धि
देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 12923 नये कोरोना संक्रमितों का पता चला है। इस दौरान 108 मरीज इस वायरस के चलते मौत के मुंह में समा गए हैं। देश में अब तक 1,08,71,294 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि अब तक 1,55,360 लोगों का जीवन कोरोना वायरस लील चुका है। इस बीच संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 1,05,73,372 हो गई है।