नईदिल्लीलीक्स… चुनाव के समय फ्री वादों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की चुनाव आयोग को फटकार। राजौरी में सेना के कैंप के पास मुठभेड़ में तीन जवान शहीद। दो आतंकी भी ढेर।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- यह मसला गंभीर, कुछ लोग गंभीर नहीं

चुनाव के समय फ्रीस्कीम के वादों पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को फटकार लगाते हुए कहा कि यह मसला गंभीर है, कुछ लोग गंभीर नहीं है। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने चुनाव आयोग से पूछा कि आपने हलफनामा कब दाखिल किया, रात में तो हमें मिला नहीं, सुबह अखबार देखकर पता चला। इस मामले की अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी।
महाराष्ट्र में आयकर छापे में 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति पकड़ी
महाराष्ट्र में पांच बड़े कारोबारियों पर आयकर का छापा। इस दौरान करीब 390 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की गई है। छापे में कारोबारियों के ठिकानों से 58 करोड़ रुपये नकद, 32 किलो सोने के आभूषण, 16 करोड़ रुपये के हीरे-मोती मिले हैं। एक कारोबारी के घऱ के पलंग के नीचे थैलों में भरकर रखा था कैश।
इनके यहां पड़ी रेड
आयकर के छापे एआरजे स्टील, कालिका स्टील, एक कोआपरेटिव बैंक, फाइनेंसर विमल राज बोरा, डीलर प्रदीप बोरा के ठिकानों पर कार्रवाई की गई।
सेना के कैंप पर हमले की कोशिश, तीन जवान शहीद, दो आतंकी भी ढेर
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के कैंप में घुसने की आतंकियों की कोशिश विफल हो गई। सेना ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान तीन जवान शहीद हो गए, पांच घायल हो गए। सेना के कैंप राजौरी से 25 किमी दूर परगल में था, जहां आतंकवादी 15 अगस्त से पहले उरी जैसी घटना को अंजाम देना चाहते थे।