Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
News @ 1 pm on 12th October-2022
नईदिल्लीलीक्स… गोवा में मिग-29-के क्रेश हुआ, पायलट बचा। गाजियाबाद में मुठभेड में चार बदमाशों को गोली लगी। वृद्धा के पैर काटकर चांदी के कड़े लूटे।
मिग-29के क्रैश होने की जांच के आदेश

गोवा के समुद्र में आज एक मिग-29के क्रेश हो गया। विमान में सवार पायलट ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई हालांकि अभी उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। हादसे का कारण तकनीकि खामी माना जा रहा है। घटना की कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के आदेश किए गए हैं।
108 साल की वृद्धा के काटे गए थे पैर
जयपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना में कर्जा चुकाने को एक शातिर ने चांदी के कड़ों के लिए 108 साल की वृद्धा के दोनों पैर काट दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कड़े बरामद कर लिए हैं।
पुराने किरायेदार ने कर्जा चुकाने को उठाया कदम
पुलिस के मुताबिक जयपुर निवासी वृद्धा के जमुना देवी दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े और लॉकेट ले लूट ले जाने वाला बदमाश उनका पुराना किराएदार प्रकाश प्रजापत था। पुलिस को पूछताछ के दौरान प्रकाश ने बताया कि हादसे में उसका पैर टूट जाने पर चार लाख रुपये खर्च हुए थे। कर्जा होने पर लोग तगादा करते थे, जिसे चुकाने के लिए उसने जमुना देवी के घर लूट का प्लान बनाया था लेकिन इसमें सफल नहीं होने पर वह वृद्धा के पैर काटकर चांदी के कड़े लूट ले गया था।
गाजियाबाद में मुठभेड़ में चार बदमाशों को गोली लगी
गाजियाबाद में बुधवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ में चार बदमाश घायल हो गए। बदमाश पांच दिन पहले एक कारोबारी के घर में डकैती डालने के आरोपी बताए गए हैं। पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल के मुताबिक आज सुबह छह बजे तीन बाइक पर सवार छह युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने फायरिंग कर चार को दबोच लिया, जबकि दो भाग गए।
कारोबारी के घऱ में 24 लाख की डकैती के हैं आरोपी
पकड़े गए बदमाशों ने गाजियाबाद के कारोबारी रमन सरीन की कोठी से नगदी-जेवरात समेत 24 लाख की डकैती को कुबूल किया है। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।