नईदिल्लीलीक्स… गुना में शिकारियों से मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी शहीद। चिदंबरम बोले- महंगाई का कारण जीएसटी। साथ में अब तक की प्रमुख खबरें।
दिल्ली अग्निकांड में कई लोग लापता, दो दमकल कर्मी भी शहीद
दिल्ली के मुंडका मेट्रो रेलवे स्टेशन के समीप तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग में दो दमकल कर्मचारी शहीद हुए हैं। 27 लोगों की मौत हुई है। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। कुछ लोग लापता लोगों की संख्या 29 बताई जा रही है।
शवों की तलाश का काम अभी जारी
इस तीन मंजिला इमारत में शवों की तलाश का काम अभी जारी है। दो-तीन शव और मिलने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में भवन स्वामी हरीश के कुछ परिजनों के जलकर मरे हैं। डीएसपी समीर कुमार का कहना है कि शवों की तलाश अभी की जा रही है।
महंगाई का कारण युद्ध नहीं जीएसटीः चिदंबरम
कांग्रेस के चिंतन शिविर के दौरान पत्रकारों से बातचीत में चिदंबरम ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महंगाई का कारण यूक्रेन युद्ध नहीं बल्कि जीएसटी है। उन्होंने कहा कि जीएसटी को गलत तरीके से लागू किए जाने के कारण राज्यों की हालत खऱाब हो गई है।
राज्यों को जीएसटी का पैसा नहीं मिल रहा
राज्यों को जीएसटी का पैसा नहीं मिल रहा है। केंद्र सरकार लगातार आर्थिक मामलों को लेकर गलत कदम उठा रही है। चिंतन शिविर में इस पर विस्तार से बात की जा रही है।
चिंतन शिविर में भगत सिंह, सरदार पटेल के फोटो छाए
कांग्रेस के उदयपुर में चल रहे चिंतन शिविर में इस बार गांधी परिवार से ज्यादा सरदार भगत सिंह , सरदार बल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, महात्मा गांधी के साथ अन्य नेताओँ के फोटो हैं। पोस्टर और बैनरों में महात्मा गांधी को भी अच्छा खासा स्थान दिया गया गया है।
शिकारियों से मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी शहीद
मध्यप्रदेश के गुना में हिरण मारकर ले जा रहे शिकारियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। शिकारियों की फायरिंग में तीन पुलिस कर्मी मारे गए हैं।
गुना के आई जी को हटाया गया
मारे गए पुलिसकर्मी नीरज कुमार भार्गव, संतराम और राजकुमार हैं। दरोगा समेत कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। पुलिस की गोलीबारी में एक शिकारी नौशाद कुरैशी मारा गया है। घटना के बाद उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई गई है। आईजी को तत्तकाल प्रभाव से हटा दिया गया है।
लखनऊलीक्स… ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के पहले दिन का सर्वे पूरा। सपेरे लेकर गई टीम। तहखानों के चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी। सर्वे अभी जारी रहेगा।