Survey of the basements of Gyanvapi Mosque of Varanasi done, videography of every corner including walls
लखनऊलीक्स… ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के पहले दिन का सर्वे पूरा। सपेरे लेकर गई टीम। तहखानों के चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी। सर्वे अभी जारी रहेगा।
दोनों पक्षों के 52 लोग मौजूद रहे
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे कार्य आज सुबह आठ बजे से कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा, दोनों पक्षों के 52 लोगों के साथ टीम ने सर्वे कार्य शुरू किया। सर्वे के दौरान डीएम भी मौजूद रहे।
सपेरे, सफाईकर्मी, ताले तोड़ने वाले भी साथ रहे
सर्वे टीम ने सालों से बंद पड़े तहखानों को खुलवाने के लिए ताले खोलने वाले, बैटरी, इमरजेंसी लाइट, सफाईकर्मियों के साथ सपेरों को भी अपने साथ लिया।
मोबाइल फोन जमाकर स्विच ऑफ कराए
ठीक आठ बजे सर्वे शुरू होने से पहले सभी के मोबाइल बाहर जमा कराकर स्विच ऑफ करा दिए गए। सर्वे टीम ने चार तहखानों के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया। हर चीज की वीडियोग्राफी की गई, जिसमें छत और दीवारें तक शामिल हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे, पांच सौ मीटर का घेरा
एतिहात के तौर पर आम जनों का का प्रवेश पांच सौ मीटर पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया था। सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।