नईदिल्लीलीक्स…। सांसद संजय सिंह राज्यसभा से निलंबित। सोनिया से दूसरे दिन भी पूछताछ। साधु वेश में भीख मांगते मुस्लिम युवकों की पिटाई।
आप सांसद पर नारेबाजी व पेपर फाड़कर उछालने का आऱोप
आम आदमी पार्टी के सांसद और यूपी के प्रभारी संजय सिंह को आज राज्यसभा में नारेबाजी करने, पेपर फाड़कर स्पीकर की चेयर पर उछालने के मामले में एक सप्ताह के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया है।
गुजरात का जहरीली शराब का मामला उठा रहे थे
सांसद संजय सिंह राज्यसभा में गुजरात में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले को उठा रहे थे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने नारेबाजी की और पेपर फाड़कर उछाले। गुजरात के बोटाद में जहरीली शराब से 37 लोगों की मौत हुई है और करीब 50 लोगों का इलाज चल रहा है।
सोनिया गांधी से अब तक छह घंटे पूछताछ
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीसरे दिन भी ईडी की पूछताछ की। सोनिया गांधी से मंगलवार को लंच ब्रेक से पहले 2.5 घंटे और बाद में साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ हुई थी।
सोनिया से 75 सवाल पूछे गए सोनिया गांधी से अब तक 75 सवाल पूछे जा चुके है। कांग्रेस द्वारा ईडी की पूछताछ के विरोध में सत्याग्रह भी किया जा रहा है। कल कांग्रेस सांसदों ने संसद से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च किया था लेकिन उन्हें रास्ते में ही रोक लिया था। इस दौरान राहुल गांधी के विजय चौक पर धऱने पर बैठने पर उन्हें और अन्य सांसदों को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया था।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओँ ने शक होने पर पकड़ा
बिहार के हाजीपुर में साधुवेश में नंदी बैल को घुमाकर भिक्षा मांग रहे छह मुस्लिम युवकों को बजरंग दल कार्यकर्ताओँ ने पकड़ लिया। इसके बाद जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। यह युवक कदमघाट पर वेश बदलकर रह रहे थे। पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है।