News 1 pm on 28 december
नईदिल्लीलीक्स… दिल्ली में आज मेट्रो बिना ड्राइवर के पटरियों पर दौड़ी। देश में कोरोना वैक्सीन का ट्राइल आज और कल होगा। साथ में देश-दुनिया की अभी तक की खबरें।
कोरोना वैक्सीन का ट्राई रन आज और कल
कोरोना वायरस के टीकाकरण से पहले देश के चार राज्यों में होने वाला ट्रायल आज और कल होगा। जिन राज्यों में ट्रायल होना है, उनमें पंजाब, आंध्र प्रदेश, असम और गुजरात शामिल हैं। इन राज्यों के दो-दो जिलों में टीकाकरण का ट्रायल होगा। यह टीकाकरण के पहले का एक तरह का मॉकड्रिल होगा। इन चार राज्यों में टीकाकरण से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस दौरान कोल्ड चेन से लेकर लोगों के पंजीयन और टीका बूथ पर डोज देने के अलावा चिकित्सकीय निगरानी कैसे की जाएगी, इसका पूरा अभ्यास किया जाएगा।
पहली ड्राइवर विहीन मेट्रो को हरी झंडी
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज (सोमवार) को वीडियो कान्फ्रिंसग के जरिये दिल्ली मेट्रो की ड्राइवर रहित मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो विश्व की उन गिनी चुनी मेट्रो सेवाओँ में शामिल हो गई है, जहां चालक रहित मेट्रो का संचालन हो रहा है। पीएम ने आज जिस मेट्रो को हरी झंडी दिखाई वह मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से वॉटोनिकल गार्डन स्टेशन के बीच चल रही है। पीएम मोदी ने ड्राइवरलेस मेट्रो के अलावा नेशनल कॉमन मोबिलिटी की भी शुरुआत की।
देशहित में आवाज उठाने को प्रतिबद्ध
कांग्रेस आपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश की आवाज बुलंद करने के लिए कांग्रेस शुरू से प्रतिबद्ध रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय पर आयोजित कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह में झंडारोहण किया जाएगा। कोरोना के मद्देनजर झंडारोहण कार्यक्रम में सिर्फ कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य मौजूद रहेंगे।
20,021 नए संक्रमित, 279 मौतें
देश में कोरोना संक्रमण मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। कल के मुकाबले आज कोरोना संक्रमित मामलों में इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटों में 20,021 नये केस सामने आने के बाद देश में 1,02,07, 871 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। मृतकों की संख्या भी अब तक 1,47,901 हो गई है। संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अब तक 97,82, 669 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
अंततः ट्रंप ने बिल पर किए दस्तखत
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने एक हफ्ते तक टालमटोल करने के बाद अंततः नौ सौ बिलयन डालर के कोविड-19 राहत बिल पर दस्तखत कर दिए। इस बिल से अमेरिका में कोरोना महामारी की वजह से बेरोजगार हुए लोगों को मदद मिलेगी। यह पैकेज एक भारीभरकम खर्ज वाले बिल का हिस्सा है, जिस पर ट्रंप ने हस्ताक्षर किए हैं।