News @ 1 pm on 31 march
नईदिल्लीलीक्स… दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल व एमपी के टाइगर रिजर्व में आग। अस्पताल की आग पर काबू। साथ में देश-विदेश की अब तक की खबरें।
सफदरजंग अस्पताल में आग
राजधानी दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में आज सुबह आग लग गई। सुबह 6.35 बजे अस्पताल की पहली मंजिल पर मेडिसन विभाग में लगी आग कुछ ही देर में एच ब्लाक के वार्ड 11 तक पहुंच गई। इसके बाद पहले आईसीयू में भर्ती मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। फायर ब्रिगेड की नौ गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।
टाइगर रिजर्व में लगी आग
मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में भीषण आग लग गई। पार्क के कई इलाकों में आग विकराल रूप ले चुकी है। प्रशासन आग बुझाने में जुटा है लेकिन संसाधनों की कमी के कारण इस पर 12 घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। आग की तेज लपटों में जंगल के पेड़ राख हो चुके हैं तथा वन्य जीवों पर भी खतरा मंडरा रहा है।
अभिनेता एजाज खान गिरफ्तार
बालीवुड ड्रग तस्करी कनेक्शन की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेता एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी के मुताबिक एजाज खान पहले से गिरफ्तार ड्रग पैडलर शादाब बहाटा के ड्रग सप्लाई सिंडीकेट का हिस्सा है तथा उसके घर से बरामद दवा अल्पाजोलम की गोलियां भी बरामद हुईं हैं। गिरफ्तारी के बाद एजाज ने कहा कि उसके घर से बरामद दवा की चार गोलियां उसकी पत्नी की हैं, जिसे मिस केटेज हो जाने के कारण डिप्रेशन की वजह से दी जाती हैं।
चीन पर भड़का अमेरिका
अमेरिका ने शिनजियांग में उइगर मुसलमानों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ कार्रवाई को जनसंहार करार दिया है। बाइडेन प्रशासन ने ह्यूमन राइट्स प्रैक्टिसः चीन, नाम की एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि शिनजियांग में मुस्लिम उइगर व धार्मिक अल्पसंख्यकों और मानवता के खिलाफ नरसंसहार और अपराध बीते कई वर्षों में बढ़े हैं।