आगरालीक्स आगरा में कोरोना के मरीज दिन में चार से पांच बार भाप लेंगे, आम लोग भी भाप लें , रिया को जमानत, देश दुनिया की अभी तक की खबरें.
सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शन नहीः सुप्रीम कोर्ट
दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन को लेकर देश की आला अदालत ने अहम फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा सार्वजनिक जगहों पर अनिश्चितकाल तक प्रदर्शन नहीं हो सकता है। प्रदर्शन निर्धारित जगहों पर किया जा सकता है। कोर्ट ने यह भी कहा कि आने-जाने वालों के अधिकारों को नहीं रोका जा सकता। विरोध और आने-जाने के अधिकार के बीच संतुलन बेहद जरूरी है।
राहुल का मोदी पर हमला जारी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर फिर तीखा हमला किया है। तीन दिन तक पंजाम किसान यात्रा के बाद हरियाणा पहुंचे राहुल ने आज एक ट्वीट में लिखा है कि पीएमजी अकेले टनल में हाथ हिलाना छोड़ो, अपनी चुप्पी तोड़ो। सवालों का सामना करो, देश आपसे बहुत कुछ पूछ रहा है।
राज्यपाल के आंकड़े गलत
पिछले दिनों प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया तो प. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनगड़ ने अपने राज्य में अपहरण और बलात्कार पर सवाल खड़े कर दिए। राज्यपाल के बयान के बाद प, बंगाल के गृह विभाग ने राज्यपाल द्वारा दिए गए आंकड़ों को गलत बताया है। साथ ही कहा कि ये सभी आंकड़ा गलत भावना से प्रेरित हैं।
72,049 नये संक्रमित, 986 की मौत
गत एक सप्ताह से कोरना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा कम हो रहा रहा था लेकिन बीते 24 घंटे में फिर बढ़ोत्तरी हुई है। मगंलवार को 61 हजार के करीब नये मामले सामने आए थे। लेकिन आज जारी आंकड़ों के मुताबिक इनमें दस हजार की वृद्धि हो गई है। 72,049 नए मामलों का साथ कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 67लाख को पार कर गया है। इस अवधि में 986 मरीजों की मौत हो गई। देश में अब तक कुल 1,041,555 लोगों की मौत हो चुकी है।
20 लाख नशेड़ी एनसीबी के रडार पर
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो देश में नशे के काले कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। एनसीबी के मुताबिक 20 लाख से ज्यादा नशे के आदी लोग ब्यूरो के रडार पर है। ब्यूरो के मुताबिक देश में सक्रिय 142 ड्रग्स सिंडीकेट जांच के दायरे में हैं। इनके जरिये 1,40 लाख करोड़ का नशे का काला कारोबार चल रहा है। इन सिंडीकेट के एजेंट देशभर में फैले हुए तथा इनके पश्चिमी यूरोप, कनाडा, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, दक्षिणी अमेरिकी देशों और पश्चिमी एशिया से जुड़े हुए हैं।
रिया को सशर्त जमानत, शौविक की खारिज
सुशांत सिंह की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर जेल में बंद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बॉम्वे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने रिया को तो सशर्त जमानत दे दी है, लेकिन उसके भाई की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है। ड्रग पैडलर बासित परिहार की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।
रिया को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली है, उसे अपना पासपोर्ट जमा करना होगा तथा मुंबई से बाहर जाने के लिए अनुमति लेनी होगी, उसे जब भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, उसे हाजिर होना होगा। ज्ञातव्य है कि रिया को आठ सितंबर को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। रिया पर सुशांत के लिए ड्रग्स खऱीदने का आरोप है। रिया और उसके भाई की कई ड्रग्स सौदागरों के साथ चैट सामने आई थी।