नईदिल्लीलीक्स… पीएम मोदी के उच्च सदन में छलके आंसू। दिल्ली में लालकिले पर हुई हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार। साथ में देश-विदेश की अब तक की खबरें।
लालकिला हिंसा का आरोपी दीपसिद्धू गिरफ्तार
किसान आंदोलन के तहत गणतंत्र दिवस पर निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान लालकिले पर हुई हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को आज गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली की स्पेशल सेल ने उसे पंजाब के जीरकपुर से दबोचा है। सिद्धू और तीन अन्य आरोपियों के बारे में सूचना देने पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
थरूर, राजजीत की गिरफ्तारी पर रोक
उधर, सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता शशि थरूर, पत्रकार राजजीत सरदेसाई, विनोद के जोश, मृणाल पांड़े, जफर आगा, अनन्त नाथ और परेशनाथ की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
आजाद की विदाई पर भावुक हुए पीएम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद गुलाम नवी आजाद को आज राज्यसभा से विदाई दे दी गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलाम नवी आजाद से अपने पुराने रिश्तों का जिक्र किया। उन्होंने आजाद से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिसे सुनाते हुए वह भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
छलक पड़े आंसू
पीएम ने संसद के उच्च सदन में कहा कि जब आप (गुलाम नवी आजाद) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री थे, मैं भी गुजरात का मुख्यमंत्री था, उस वक्त हमारी बहुत निकटता थी। एक बार गुजरात के यात्रियों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें आठ लोग मारे गए। सबसे पहले मुझे गुलाम नबी जी का फोन आया और वह फोन सिर्फ सूचना देने के लिए नहीं था, उनके आंसू रुक नहीं रहे थे। यह बताते हुए पीएम खुद रोने लगे।
नये श्रम कानून की तैयारी
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय नए लेबर कोड लागू करने की तैयारी में है। नये श्रम कानून से कंपनियों के लिए सहूलियत होगी कि वे अपने कर्मचारियों से सप्ताह में चार दिन ही काम कराएं और स्टेट इंश्योरेंस के तहत फ्री मेडिकल चेकअप भी कराएं, हालांकि चार दिन काम कराने की सहूलियत के बावजूद कर्मचारी को सप्ताह में 48 घंटे काम करना होगा। इस नये कानून के तहत कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन की छूट्टी मिलेगी।
वीजा मामले में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
अमेरिका की एक अदालत ने एच-1- बी धारकों को परिवार के सदस्यों के लिए वीजा मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। अमेरिकी नागरिकता और आब्रजन सेवा दवारा एच-1बी वीजाधारकों के परिवार के सदस्यों पति, पत्नी और 21 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को एच-4 वीजा किया जाता है, जिसमें अधिकांश भारतीय पेशेवर हैं।